
कानपुर के चौबेपुर से शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां एक छात्रा को फीस न जमा करने पर परीक्षा देने से रोक दिया गया। मामला चौबेपुर साईं नर्सिंग कॉलेज का है, जहां प्रबंधन द्वारा अतिरिक्त फीस न जमा करने पर छात्रा को परीक्षा देने से रोका दिया।
इससे परेशान छात्रा आरोही बोतल में पेट्रोल लेकर कॉलेज गेट पर पहुंची। इसके बाद आत्मदाह का प्रयास किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा को समझाबुझाकर मामला शांत कराया। इसके बाद प्रबंधन से भी बात की जा रही है।