कानपुर में दादा नगर उद्योग कुंज साइट-5 नहर पर दो साल का बच्चा साहिल डूब गया। मौके पर पुलिस और गोताखोर पहुंचे थे, लेकिन देर रात के चलते पानी में नहीं उतरे। सुबह गोताखोरों ने तलाशी अभियान शुरू किया है। पिता ने बताया कि पानी का भाव बहुत तेज था, जिसके कारण बच्चा डूब गया और अभी तक नहीं मिला है।
बच्चे को बचाने के लिए पत्नी भी नहर में उतर गई थी। लोगों ने कूदकर बचा लिया था, वरना वह भी डूब जाती। आज पानी ढाई फीट कम कर दिया गया है। सुबह देर से पहुंचे गोताखोरों ने तलाश शुरू की है। मौके पर पुलिस पहुंची है। साथ ही, क्षेत्रीय पार्षद गुंजन लाल शर्मा, समाजसेवी पंडित विनोद मिश्रा भी मौजूद है। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
