बीकानेर. बीकानेर में सुसाइड का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां के नोखा कस्बे में एक बुजुर्ग ने अपने पड़ोस में रहने वाली 19 साल की लड़की साथ में सुसाइड कर ली. दोनों के शव बुजुर्ग के कमरे में फंदे से लटके मिले हैं. यह मामला अवैध प्रेम संबंधों का से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. इस घटना के बारे में जिस किसी ने भी सुना तो वह सन्न रह गया. दोनों के शवों से सुसाइड नोट भी मिला है. इस सुसाइड नोट में क्या लिखा है इसका अभी तक पुलिस ने खुलासा नहीं किया है.

थानाधिकारी अमित कुमार स्वामी के अनुसार हैरान कर देने वाली यह घटना नोखा में गट्टाणी स्कूल के पीछे सामने आई है. वहां 60 साल के नारायणराम जाट ने अपने ही घर के कमरे में एक युवती के साथ आत्महत्या कर ली. नारायणराम और लड़की एक दूसरे के पड़ोसी थे. बुधवार को दोपहर में दोनों के शव नारायणराम के घर में उसके कमरे में फंदे से लटके मिले. घटना की सूचना मिलने पर नोखा पुलिस और अन्य जांच टीमें मौके पर पहुंची.
बुजुर्ग की पत्नी अपने बेटे के पास बैंग्लूरु में रहती है
नोखा थानाधिकारी के अनुसार मामला प्रेम संबंधों से जुड़ा है. नारायणराम की पत्नी अपने बेटे के पास बैंग्लूरु में रहती है. नारायणराम अपने मकान की नीचे की मंजिल में अकेला रह रहा था. पुलिस ने फिलहाल युवती के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौप दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जांच में और भी चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं.
खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई
बुधवार को जैसे ही लोगों को इस घटना के बारे में पता चला तो नारायण राम के घर पर भारी भीड़ एकत्र हो गई. दोनों के बीच कब से प्रेम संबंध में थे इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. घटना का पता चलते ही पूरे इलाके में यह खबर आग की तरह फैल गई. नोखा कस्बे में पहली बार इस तरह का केस सामने आया है. इस केस को देखकर पुलिस भी हैरान है.