सोशल मीडिया के इस दौर में हम दुनिया की सारी खबरों के बारे में जान सकते हैं। इंटरनेट का जमाना इतना आगे बढ़ गया है कि पलक झपते ही कोई भी खबर हम तक बड़ी आसानी से पहुंच जाती है। आपने सांप को इंसानों को निगलने की कई घटनाओं के बारे में सुना होगा, लेकिन अजगर के एक बुजुर्ग महिला को निगलने की यह खबर आपको हिलाकर रख देगी। अजगर आमतौर पर साउथ ईस्ट एशिया में मिलते रहते हैं। यहां के लोगों को खेतों और नदियों में काम करते वक्त अपनी सुरक्षा और सतर्कता सुनिश्चित करनी पड़ती है क्योंकि अगर आपकी नजर हटी तो तुरंत ही दुर्घटना घट जाती है। क्योंकि अजगर जैसे खतरनाक जीव घात लगाए बैठे रहते हैं। तो आज की इस खबर में हम आपको एक ऐसी ही घटना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे देख आपकी भी रूह कांप जाएगी।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई यह खबर
हाल ही में, इंडोनेशिया से एक चौंकाने वाली घटना सामने आ रही है। इस घटना की कहानी एक महिला पर आधारित है, जो खेतों में काम कर रही होती है और काम करते वक्त ही उसके साथ एक भयावह घटना हो जाती है, जिससे उनकी मौत भी हो जाती है। दरअसल, खेतों में काम कर रही इस महिला का शव 23 फुट लंबे अजगर के मुंह में दबा हुआ मिला। खबरों की मानें तो यह महिला खेतों में काम कर रही थी और अचानक ही गायब हो गई, जब परिवार वालों ने ढूंढने की कोशिश की तो उनका शव एक अजगर ने निगला हुआ था।
अजगर ने बुजुर्ग महिला को निगला
वायरल हो रही इस खबर की मानें तो महिला खेत में काम करने के लिए काफी देर से घर से गायब थी। जब परिवार वालों को चिंता हुई और उन्होंने फौरन महिला को ढूंढने की कोशिश की तो नजारा उन्होंने देखा, उससे उनकी रूह कांप गई। द सन की रिपोर्ट की मानें तो बुजुर्ग महिला के बेटे ने इस घटना के बारे में बताते हुए कहा कि मैं हमेशा से ही उनके खेत में काम करने को लेकर चिंतित रहता था। वहां मैंने कई बार बड़े-बड़े सांप देखे हैं, लेकिन वह जब छोटी थीं, तब से ही खेत में काम करती थीं। इसलिए वह इन सांपों से बिल्कुल भी नहीं डरती थीं। वह काम करते हुए अपने पास एक टोकरी रखती थीं, लेकिन आज मुझे वो टोकरी अपने यार्ड में दिखी, जिसके बाद मुझे आभास हुआ कि यहां कुछ तो गड़बड़ हुई है।
तुरंत ही हो गई बुजुर्ग महिला की मौत
बेटे ने आगे बताया कि जब वह अपनी मां को ढूंढ़ने के लिए खेत में गए तो देखा कि एक 23 फुट लंबे अजगर ने उनका आधा शरीर निगल लिया है। बेटे ने अफरा-तफरी में आसपास के कुछ लोगों को बुलाया और अपनी मां को रेस्क्यू कर के बाहर निकाला तो उनकी मौत हो चुकी थी। बता दें कि इंडोनेशिया में पहले भी कई ऐसे मामले आ चुके हैं।