**Bihari Mother Video: हाल ही में, वायरल हुए एक वीडियो में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जिसमें एक नाबालिग लड़के को उसके पापा ने स्टेज पर नाचने के चक्कर में डांसर के सामने ही धुन दिया था। आइए जानते हैं कि वीडियो में और क्या दिखाया गया है।

सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई ऐसे वीडियोज या रील्स जरूर वायरल होते हैं, जिसे देख हमारी हंसी फूट पड़ती है। ये रील्स न केवल हमारा मनोरंजन करते हैं, बल्कि हमे जागरूक भी करते हैं। बिहार और पूर्वांचल (ईस्ट यूपी) के इलाकों से सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं, जो लोगों को हैरान भी करते हैं और हंसने पर मजबूर भी। खासकर वो वीडियो, जिनमें स्टेज पर डांस करती डांसर के साथ नाचने की कोशिश में नौजवान अपने ही मम्मी-पापा से जमकर पिट जाते हैं। हाल ही में, वायरल हुए एक वीडियो में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जिसमें एक नाबालिग लड़के को उसके पापा ने स्टेज पर नाचने के चक्कर में डांसर के सामने ही धुन दिया था। आइए जानते हैं कि वीडियो में और क्या दिखाया गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो
अब हाल ही में, एक नया वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़के की ठुमके बाजी उस पर ही भारी पड़ जाती है। इस बार लड़के की मां खुद हाथ में छड़ी लेकर उसे पीटने पहुंचती हैं। वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही वह लड़का डीजे पर थिरक रही डांसर के पास नाचने लगता है, तभी उसकी मां पहुंचती हैं और बिना देर किए उसकी कुटाई शुरू कर देती हैं।
डांसर के साथ नाच रहा था बेटा
वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि यह किसी गांव के मेले या कार्यक्रम का है, जहां लोग भारी संख्या में इकट्ठा होकर स्टेज पर डांस का लुत्फ उठा रहे हैं। मंच पर दो महिलाएं भोजपुरी गाने पर डांस कर रही होती हैं, तभी एक लड़का उनके पास पहुंचकर कुछ दूरी से नाचना शुरू कर देता है। वह डांस कर रहा होता है, मानो वह शो का हिस्सा हो। लेकिन उसके परिवार वालों को उसकी यह हरकत कतई पसंद नहीं आती।
मां ने स्टेज पर ही कर दी बेटे की कुटाई
जैसे ही मां की नजर अपने बेटे पर पड़ती है, वह गुस्से से आगबबूला हो जाती हैं और तुरंत छड़ी लेकर उसकी तरफ दौड़ती हैं। बेटे को जैसे ही खतरे का एहसास होता है, वह स्टेज से उतरकर भागने की कोशिश करता है, लेकिन मां भी पीछे नहीं हटतीं। वह दौड़ते हुए बेटे को पकड़ती हैं और वहीं डांटने के साथ-साथ पीटना शुरू कर देती हैं। 42 सेकंड की इस क्लिप में पूरा घटनाक्रम कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर देखा और शेयर किया जा रहा है।
वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @suryaballia9 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। साथ ही इसके कैप्शन में लिखा गया, "ये लड़का रातों-रात वायरल हो गया।" अब तक इस वीडियो को 11 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और 36 हजार से अधिक यूजर्स इसे लाइक कर चुके हैं। वहीं, 650 से ज्यादा कमेंट्स में लोगों ने इस वीडियो को लेकर अपने मजेदार रिएक्शन दिए हैं।
यूजर्स ने दिए मजेदार रिएक्शन
यूजर्स ने इस वीडियो पर जमकर मजाक उड़ाया और साथ ही लड़के की मां को भी सलाम ठोका। एक यूजर ने लिखा, "लड़के ने मां की इज्जत रख ली और चुपचाप भाग गया।" वहीं दूसरे ने लिखा, "ऐसी मां को प्रणाम, जो वक्त रहते बेटे को सबक सिखा रही हैं।" कई लोगों ने तो मम्मी के लिए रिस्पेक्ट बटन की मांग तक कर दी।**