पारिवारिक विवाद में बहू ने ससुर, ननद और पति के साथ मारपीट व गाली गलौज कर दी। ससुर ने बहू द्वारा बेटे को ड्रम में काटकर भरने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। नगर के सिकंदरापुरा मोहल्ला निवासी रामनारायण विश्वकर्मा ने बताया कि घरेलू विवाद के चलते बुधवार देर रात बहू अमृता ने उसे और उसकी बेटी प्रीति के साथ गाली-गलौज कर दी। विरोध करने पर मारपीट करने लगी।

शोर सुनकर पत्नी मालती और बेटा दीपक बचाने आया तो उसने भी उन्हें भी पीटा। रामनारायण ने आरोप लगाते हुए बताया की बहू दिनभर फोन पर बात करती है। उसने दीपक को ड्रम में काटकर डालने की धमकी दी है। कोतवाल रामआसरे सरोज ने बताया कि अभी किसी ने तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।