अलीगढ़ः उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में अपनी बेटी के मंगेतर (होने वाले दामाद) के साथ भागी महिला सपना को उसके प्रेमी के साथ नेपाल बॉर्डर के पास से बुधवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस हिरासत के दौरान पूछताछ में सपना ने घर से फरार होने की असल वजह भी बताई। पुलिस थाने में सपना ने जो बयान दिया वह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पति ने 1500 रुपये के लिए बहुत मारा था
वायरल वीडियो में सपना को यह कहते सुना जा सकता है कि उसका पति शराबी था। वह उसके साथ मारपीट करता था। वह कहीं नौकरी भी नहीं करता। एक बार हम घर से 1500 रुपये ले लिए तो वह मुझे बहुत मारा था। मुझे सुबह से लेकर शाम तक पीटा। वह 6-6 महीने कोई काम तक नहीं करता। अभी तक उसने एक मकान तक नहीं बनाकर दिया। वह आदमी क्या कर सकता है। वह 1500 रुपये देता है मुझे...उसका भी हिसाब लेता है।

दामाद के साथ भागकर नेपाल गई थी महिला
होने वाले दामाद के साथ भागने वाली सपना ने यह भी कहा कि वह बिना शादी किए ही राहुल के साथ बिहार के रास्ते नेपाल भागकर गई थी। अब वह अपने प्रेमी के साथ ही रहेगी। घर से रुपये और गहने चोरी के सवाल पर सपना ने कहा कि वह मंगलसूत्र ही पहनकर गई थी। इसके अलावा वह घर से कुछ भी नहीं ले गई।
पुलिस से महिला बोली- अब वह दामाद के साथ रहेगी
सपना ने राते हुए पुलिस को बताया कि वह उस व्यक्ति के साथ रहना चाहती है जिसके साथ वह भागी थी। पुलिस स्टेशन में महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने उस पर झूठे आरोप लगाए हैं। मैंने कोई आभूषण या पैसा नहीं लिया। मैं बस दर्द भरी जिंदगी से दूर जाना चाहती थी। सपना ने कहा कि “मैं राहुल के साथ रहना चाहती हूं। मैं उस आदमी के पास वापस नहीं जा सकती जिसने कभी मेरी परवाह नहीं की।
फोन पर दामाद से लंबी बात करती थी सपना
पीड़ित परिवार का कहना है कि सपना होने वाले दामाद राहुल से फोन पर लंबी बात करती थी। पुलिस के सामने रोते हुए सपना ने कहा कि उसका पति और उसकी बेटी उस पर शक करते थे। पति कहता था कि उसका राहुल से अवैध संबंध है। यह बात हमने राहुल को बताई। राहुल ने मेरी बात समझा और वह मुझे पसंद भी आने लगा। फिर हमने फैसला किया कि दोनों साथ में ही रहेंगे।
राहुल घर वालों से यह कहकर गया था बाहर
इससे पहले सपना के पति जितेंद्र कुमार ने कहा था कि उनकी पत्नी अपनी बेटी की शादी की तैयारी कर रही थी और गायब होने के दिन सुबह 10:30 बजे तक लगातार उनके संपर्क में थी। मेरी पत्नी हमारी बेटी के मंगेतर से घंटों बात करती थी, लेकिन हमने कभी नहीं सोचा था कि वह हमें बर्बाद कर देगी। लगभग 40 वर्षीय सपना अपने परिवार के साथ मडराक पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत एक गाँव में रहती थी। राहुल एक पड़ोसी गांव का निवासी है।
राहुल अपने पिता से यह कहकर घर से चला गया था कि "कोई भी उससे संपर्क करने की कोशिश न करे क्योंकि वह एक लंबी यात्रा पर जा रहा है। उसके पिता ने दुल्हन के परिवार से संपर्क किया, लेकिन पाया कि सुशांत वहाँ नहीं था और न ही दुल्हन की मां थी।