बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है, जहां एक ससुर ने अपने बेटे की पत्नी यानी कि अपनी ही बहू की हत्या कर दी और फिर वारदात को अंजाम देने के कुछ देर बाद फांसी लगाकर खुदकुशी भी कर ली. बहू का गांव वालों से ज्यादा मेलजोल था, जिसके चलते ससुर बहू को पसंद नहीं करता था. वही नहीं चाहता था कि गांव के लोगों से उसकी बहू मेलजोल बढ़ाए. यह घटना शाहजहांपुर के हाथीपुर कुरिया गांव की है. पुलिस ने घटना को लेकर बताया कि 65 वर्षीय राजपाल सिंह अपने बेटे की पत्नी सुमित्रा (26) से “गांव में सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेने” से नाराज थे.
मंगलवार रात सुमित्रा एक शादी समारोह में गई थी, जहां उसने ढोल बजाया था. अगली सुबह उसके और राजपाल के बीच तीखी बहस हुई. गुस्से में आकर राजपाल ने कुल्हाड़ी से उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी गर्दन पर चोट लग गई. सुमित्रा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद राजपाल मौके से फरार हो गया. इसके बाद सुमित्रा की 7 वर्षीय बेटी ने पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी, जिन्होंने पुलिस को फोन किया. राजपाल के बेटे सर्वेश ने सात महीने पहले मध्य प्रदेश की रहने वाली विधवा सुमित्रा से शादी की थी.
उसकी पिछली शादी से 7 साल की एक बेटी रागिनी थी. सर्वेश की यह पहली शादी थी. रागिनी ने बताया कि मंगलवार रात 8 बजे उसकी मां गांव में एक कार्यक्रम में गई थी. जब वह करीब 1 बजे लौटी तो राजपाल ने उसे देर से आने के लिए डांटा, जिससे दोनों में बहस हो गई. इस दौरान उसने उसे पीटा और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. रागिनी ने बताया कि उसके दादा उस रात घर से चले गए थे और सुबह उन्हें भी पेड़ से लटका हुआ पाया गया.
यह संदिग्ध आत्महत्या का मामला है. कांट थाने के स्टेशन हाउस ऑफिसर महेंद्र सिंह, जिनके अधिकार क्षेत्र में यह इलाका आता है, उन्होंने कहा, “मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन परिस्थितिजन्य साक्ष्यों से पता चलता है कि राजपाल ने अपराध बोध के कारण खुदकुशी की है. हम जांच आगे बढ़ाने से पहले पीड़िता के पति, जो ट्रक ड्राइवर है, उसके हापुड़ से लौटने का इंतजार कर रहे हैं.”
