बाबूपुरवा थानाक्षेत्र में पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालत में मिले युवक का गुप्तांग पर दांत से काटने के मामले में पुलिस ने दंपती समेत चार पर रिपोर्ट दर्ज की है। युवती का क्षेत्र के एक युवक से प्रेम प्रसंग था। 10 अप्रैल की रात महिला के पति ने उसे प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा तो आपा खो बैठा।
अपने दो अन्य साथियों को बुलाकर प्रेमी को पहले बेरहमी से पीटा। फिर गुत्थम गुत्था होने के दौरान युवक का गुप्तांग दांत से काट लिया। युवक की चीख सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो हमलावर भाग निकले। पुलिस ने घायल को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया। घायल की बहन ने पुलिस को बताया कि भाई की महिला मित्र ने उस रात फोन कर अजमेर का प्रसाद देने के बुलाया था। उसका कहना था कि अगले दिन वह जरूरी काम से जा रही है इसलिए अभी ले जाए। इसी के चलते भाई उसके घर पहुंचा तो महिला मित्र, उसके पति समेत चार लोगों ने भाई को पीटकर उसका गुप्तांग काट लिया। थाना प्रभारी अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
[https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2025/03/11/hindi-news_449548144cf750b740e073008b7b8fff.jpeg?w=674&dpr=1.0&q=80](https://)