Mumbai News Today: आपने फिल्म दृश्यम तो जरूर देगी होगी. अपने परिवार को घर आई आफत से बचाने के लिए अजेय देवगन युवक की डेड बॉडी को एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में जमीन में दबा देते हैं. पुलिस का पूरा अमला इस केस को सुलझाने में लगा रहा लेकिन एक चौथी फैल केबल ऑपरेटर ने पूरे सिस्टम की नाक में दम कर दिया. कुछ ऐसा ही मामला मुंबई से सटे भिवंडी में सामने आया, जहां एक कथित मौलाना ने पूरे पुलिस विभाग को पांच साल तक नचाके रखा. एक 17 साल के लड़के की हत्या के मामले में परिवार पांच साल तक यह सोचता रहा कि उनका बेटा जिंदा होगा. मौलाना पर शक होने के बावजूद पुलिस उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकी. अब इस मामले में सच सामने आया है.
पुलिस के मुताबिक 17 साल के किशोर की हत्या के बाद उसके शव को आरोपी युवक ने अपने गोदाम में जमीन के अंदर गाड़ दिया. अब पांच साल बाद पुलिस ने इस पूरे प्रकरण का खुलासा किया है. पांच साल तक परिवार अपने बेटे के जिंदा होने की आस में उसे खोजते रहे लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. पुलिस के मुताबिक अचानक उसी इलाके के एक आदमी ने परिवार को बताया कि उनके बच्चे की हत्या हो गई होगी. आरोपी मोहजिन पर शक जताया गया.
पुलिस से बचने के लिए बना मौलाना!
जिसके बाद पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी से कड़ी पूछताछ की तो पता चला कि उसने ही 17 साल के सोहेब शेख की हत्या कर उसकी लाश को अपने ही गोदाम में दफना दिया है. आरोपी मोहजिन पुलिस से बचने के लिए मौलाना भी बन गया था. पुलिस ने आरोपी को उसके ही गोदाम में ले जाकर खुदाई करवाई तो वहां से हत्या के पांच साल बाद मृतक सोहेब की लाश के कुछ सबूत मिले है. सच सामने आने के बाद इस मौलाना को अरेस्ट कर लिया गया है. पुलिस जांच कर रही है कि आरोपी ने पीड़ित की हत्या क्यों की.
[https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/04/Drishyam-style-murder-2025-04-1eb6c7800c1d6b4a177695895d5e6217.jpg?impolicy=website&width=640&height=480](https://)