कानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाली 24 अप्रैल को पनकी स्थित पनकी पॉवर प्लांट का उद्घाटन करेंगे। इसको लेकर गुरुवार को प्लांट में डीसीपी पश्चिम, पनकी एसीपी, पनकी पावर हाउस के जीएम समेत अन्य अधिकारियों ने पूरे प्लांट की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस प्लांट में पिछले महीने बिजली उत्पादन के लिए 72 घंटे तक ट्रायल हुआ था, जो पूरी तरह से सफल रहा था और प्लांट से 662 मेगावट बिजली उत्पादन किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को देखते हुए डीसीपी पश्चिम आरती सिंह, पनकी एसीपी शिखर, पनकी पावर हाउस के जीएम जीके मिश्रा ने पावर हाउस प्लांट के मुख्य कंट्रोल रूम का जायजा लिया और पावर हाउस के अंदर आने-जाने के रास्तों का निरीक्षण किया। फिर प्लांट के जीएम व पुलिस अधिकारियों ने पावर हाउस के अधिकारी कॉलोनी में स्थित गेस्ट हाउस का भी निरीक्षण किया।
48 महीने में बनाने का लक्ष्य था
पनकी पॉवर प्लांट की आधारशिला मार्च 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी थी और इसके लिए 6719 करोड़ रुपए की लागत आई थी। 48 महीने में इसे बनाने का लक्ष्य था। लेकिन, कोरोना काल में श्रमिकों के न होने और माल की आवाजाही पर रोक होने के कारण करीब एक साल की देरी हुई। पनकी के पॉवर प्लांट में 1967 में 32 मेगावाट की बिजली उत्पादन इकाई से पहली बार बिजली बनना शुरू हुई थी।
2019 में पॉवर प्लांट बनना शुरू हो गया
तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इसका उद्घाटन किया था। फिर 32 मेगावाट की दो अन्य इकाइयां स्थापित हुईं। 1977 में 110 मेगावाट की दो नई इकाइयों से बिजली बनना शुरू हुई। पनकी पॉवर हाउस कहे जाने वाले इस प्लांट से 2018 में उत्पादन पूरी तरह से बंद कर दिया गया। इसके बाद 2019 में 660 मेगावाट क्षमता का पॉवर प्लांट बनना शुरू हो गया।
घाटमपुर प्लांट से तीन साल तेज पूरा हुआ काम
पनकी पॉवर प्लांट कोरोना काल की वजह से भले ही करीब एक साल देरी से पूरा हुआ हो लेकिन अपनी समकालीन परियोजनाओं में सबसे आगे रही है। घाटमपुर पॉवर प्लांट में 2016 में 660 मेगावाट की तीन इकाइयां बनना शुरू हुई थीं। इसमें 660 मेगावाट की एक इकाई का नवंबर में ऑयल सिंक्रोनाइजेशन हो चुका है। तीन साल बाद भी घाटमपुर परियोजना के साथ सितंबर में इससे कोयले से बिजली बनना शुरू हो जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को देखते हुए सभी प्रकार की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। शुक्रवार को सीएमडी भी इस विषय को लेकर दौरा करेंगे। -जीके मिश्रा, जीएम, पनकी पॉवर प्लांट
[https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2025/04/18/kanpur_b9fe46982a99c11112f26165f1089ff7.jpeg?w=674&dpr=1.0&q=80](https://)