Kanpur Accident News: कानपुर में घाटमपुर थाना क्षेत्र के मुगलरोड रोड पर चिल्ली मोड़ पर बुधवार रात तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड्ड में पलट गया। दुर्घटना में एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो ने हैलट में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। ऑटो सवार सभी लोग कानपुर देहात के मूसानगर से विवाह समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे।
सजेती थाना क्षेत्र के जियापुर गांव निवासी ऑटो चालक धर्मेंद्र (38) नरेंद्र (32), ब्रजेश (30), श्रीपाल (54), शिवलाल (60) व जमालपुर गांव निवासी रामजीवन यादव (65) के साथ बुधवार रात मूसानगर में श्रीपाल के साले की बेटी के शादी समारोह में शामिल होने गए थे। वहां से लौटते समय चिल्ली मोड़ पर पहुंचते ही तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में पलट गया। ऑटो में सवार लोगों में चीखपुकार मच गई।
तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
आसपास मौजूद लोगों ने सभी घायलों को बाहर निकालकर सीएचसी भेजा। हालांकि तब तक श्रीपाल की मौत हो चुकी थी। धर्मेंद्र, नरेंद्र व राम जीवन की हालत नाजुक देखकर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हैलट रेफर कर दिया। वहां इलाज दौरान नरेंद्र व धर्मेंद्र ने भी दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
नरेंद्र व श्रीपाल मजदूरी कर पाल रहे थे परिवार
हादसे में मरे नरेंद्र, धर्मेंद्र व श्रीपाल जहां एक ही गांव के रहने वाले थे। वहीं, तीनों की माली हालत ठीक नहीं थी। वो मजदूरी करके अपना और परिवार का खर्च चला रहे थे। श्रीपाल के साले की लड़की की शादी में शामिल होने सभी मूसानगर गए थे। जब बारात के बाद रात में सभी लौट रहे थे, तभी हादसा हो गया।
एक साथ तीन मौतों से गांव में छाया मातम
दुर्घटना में एक ही गांव के तीन लोगों की मौत से उनके घरों के साथ-साथ पूरे गांव में मातम छा गया। जियापुर गांव में 60 से 70 घर हैं। तीन लोगों की एक साथ मौत से उनके घरों के साथ पूरे गांव में मातम छा गया। महिलाओं व बच्चों का रो-रोकर हाल बेहाल है, लोग उनको ढांढस बंधाते रहे।
बिना लाइसेंस व परमिट के हाईवे पर भरते हैं फर्राटा ऑटो
बिना लाइसेंस व परमिट के ऑटो चालक क्षमता से ज्यादा सवारियां बैठाकर हाईवे पर फर्राटा भरते हैं। साथ ही भारी वाहनों के आगे-पीछे होते रहते हैं। ऐसे में अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इसके बाद भी जिम्मेदार इस ओर से आंखें मूंदे रहते हैं। सवारियों की मानें तो नशेबाज चालकों से सड़क हादसे बढ़ने लगे हैं।
अभियान चलाकर की जाएगी कार्रवाई
कई हादसों में घायलों का अभी भी इलाज चल रहा है। कानपुर से घाटमपुर होते हुए हमीरपुर तक हाईवे पर सवारियां ढोई जा रही हैं। ट्रकों को ओवरटेक करने में भी ऑटो चालक जरा भी नहीं हिचकते हैं। नतीजतन आए दिन इनसे दुर्घटनाएं होती रहती हैं। एसीपी ट्रैफिक दक्षिणी कृष्ण कांत का कहना है कि यदि ऐसा है, तो अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।
[https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2025/04/18/kanpur_62e6a87cbc2b992e1fd64260f87770a8.jpeg?q=80&w=900](https://)