कुछ लोगों को एडवेंचर करना इतना पसंद होता है कि वो पहाड़ों पर ट्रेकिंग करने निकल जाते हैं, राफ्टिंग करने चले जाते हैं, बंजी जंपिंग और अन्य तरह के खतरनाक खेल खेलते हैं. बहुत से लोग तो बिना डरे सुनसान रास्तों पर भी निकल जाते हैं क्योंकि उन्हें वो जगह एक्सप्लोर करनी होती है. इसी तरह एक शख्स साइकिल लेकर पतली गुफा में घुस गया. उसके साथी गुफा (Man enter cave with bicycle viral video) के बाहर ही बैठे थे. शख्स कुछ दूर तो अंदर गया, पर फिर आगे जाने की हिम्मत नहीं हुई क्योंकि अंदर का नजारा काफी डरावना था. वो साइकिल मोड़कर पीछे आने लगा.
इंस्टाग्राम अकाउंट @.maty.17_ पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक शख्स अंधेरी गुफा में साइकिलिंग करता नजर आ रहा है. वीडियो कहां का है, इसके बारे में जानकारी नहीं है. वीडियो की शुरुआत में शख्स गुफा के अंदर घुसता नजर आ रहा है. वो तेज रफ्तार में साइकिल चलाते हुए गुफा में घुसता है.
साइकिल लेकर गुफा में घुसा शख्स
उसकी साइकिल में आगे लाइट भी लगी है, जिससे गुफा के अंदर का नजारा साफ दिखाई दे रहा है. जैसे-जैसे वो अंदर घुसता है, गुफा, अंधेरी, सुनसान और डरावनी दिखाई पड़ने लगती है. कुछ दूर तक लोगों द्वारा दीवार पर बनाए गए चित्र नजर आने लगते हैं. पर फिर वो भी नहीं दिखते. गुफा को देखकर एक बात तो साफ पता चल रही है कि वो प्राकृतिक रूप से बनी नहीं है, उसे इंसानों ने बनाया है, संभवतया पहाड़ काटकर ही गुफा का निर्माण किया गया है. पर अंदर जाकर शख्स को समझ आ जाता है कि आगे जाना सुरक्षित नहीं है क्योंकि आगे कोई जानवर भी छुपा हो सकता है. इस वजह से वो साइकिल घुमाकर मुड़ जाता है.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 6 लाख व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक शख्स ने पूछा कि आखिर गुफा के अंत में क्या है? जबकि एक ने पूछा कि क्या कोई गुफा के अंत तक गया है? एक ने कहा कि शख्स को साइकिल मोड़ने में भी दिक्कत हो रही है, यानी गुफा इतनी ज्यादा पतली है. एक ने कहा कि शख्स के पीछे क्या किसी को एक परछाई नजर आई?