कानपुरः शादी को महज 60 दिन और अब मिट गया मांग का सिंदूर, टूट गईं हाथों की चूड़ियां, उतर गया गले का मंगलसूत्र. अपनी जिंदगी को यादगार बनाने के लिए पति शुभम के साथ गई पत्नी अब अपने साथ ऐसी यादें लेकर आई है, जिसे जिंदगी भर नहीं भूल पाएगी. पहलगाम में आतंकियों ने ऐशन्या की आंखों के सामने उसके पति को गोली मार दी. आज यानी कि गुरुवार को शुभम का अंतिम संस्कार किया जा रहा है. सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ शुभम के घर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की. इस दौरान जो तस्वीर सामने आई, वो हर किसी को रुला देने वाली थी. वहां मौजूद हर कोई इस हमले का बदला लेने को कह रहा था.
सीएम योगी जब शुभम की पत्नी ऐशनया से मिले तो वो बस रोती रहीं. हाथ जोड़कर विनती करती रहीं. फिर शुभम के पिता भी वहां मौजूद थे, वो भी रोने लगे. तब सीएम योगी ने उनका हाथ पकड़कर उनका ढांढस बंधाया. बता दें कि बीते 22 अप्रैल की शाम को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने हमला कर दिया. इस दौरान वहां मौजूद पर्यटकों को अपना निशाना बनाते हुए 26 लोगों को मार दिया, जिसमें शुभम भी शामिल था. शुभम अपनी पत्नी और परिवार के अन्य लोगों के साथ पहलगाम घूमने गए थे. तभी कुछ आतंकी बंदूक लेकर पर्यटकों के बीच पहुंच गए.
इस दौरान पहले उन्होंने लोगों से पूछा कि तुम मुसलमान हो? फिर जो है उन आतंकियों ने लोगों से कलमा पढ़ने को कहा और जो लोग कलमा नहीं सुना पाए उनको वहीं गोली मार दी. बता दें कि इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. केंद्र सरकार इस हमले के बाद लगातार एक्शन मोड में है. भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच बड़े फैसले लिए हैं. जिसमें अटारी बॉर्डर को सील कर दिया है.
[https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/04/MixCollage-24-Apr-2025-10-14-AM-3964-2025-04-4e35a2079dd18c05378a9abeff745055.jpg?impolicy=website&width=640&height=480](https://)