**कानपुरः उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां शादी के बाद दुल्हन फरार हो गई. पत्नी की मौत के बाद अकेले रह रहे 62 वर्षीय हरीश कुमार शुक्ला ने पूजा जोशी नमक 45 वर्षीय महिला के साथ बड़े अरमान के साथ शादी की थी. चकेरी थाना क्षेत्र के सनिगवां निवासी हरीश कुमार शुक्ला ने बेना झाबर स्थित आर्य समाज मंदिर में विधि विधान से 11 फरवरी 2025 में शादी की. लेकिन शादी के दो दिन बाद ही उनकी पत्नी 3 लाख नगद और 2 लाख के जेवर लेकर फरार हो गई.
पुलिस की शिकायत में उन्होंने बताया कि शादी से पहले महिला ने उनके साथ रहकर सेवा करने का भरोसा दिलाया था. बहुत अच्छी-अच्छी बातें की थी. भरोसे में आकर उन्होंने महिला से शादी कर ली. वह खुद को एक यूट्यूब चैनल का पत्रकार भी बताती थी. शादी के 2 दिन बाद ही वह घर से अचानक गायब हो गई. घर में रखा पैसा व जेवर भी अपने साथ ले गई. काफी तलाश के बाद जब उसका पता नहीं लगा तो चकेरी थाने में फिर दर्ज कराई है.
कुछ लोगों ने उसे रामदेवी के आसपास देखा है, जिसकी जानकारी पुलिस को दे दी है. फिलहाल पुलिस की ओर से इस मामले में कोई अधिकृत बयान सामने नहीं आया है, लेकिन हरीश के मुताबिक पुलिस में जल्द से जल्द दुल्हन को पकड़ने का भरोसा दिलाया है. बता दें कि ऐसे कई मामले सामने आए, जहां दुल्हन शादी के बाद से फरार हो गई. हालांकि ये एक तरह का गैंग भी है, जो शादी के बाद ससुराल से गहने और कैश लेकर फरार हो जाती हैं.**
[https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/04/MixCollage-21-Apr-2025-09-16-AM-241-2025-04-016b66eb1260f707ce36bd3e9b3f261f.jpg?impolicy=website&width=640&height=480](https://)