**सोहना. हरियाणा पुलिस ने सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है, जिसमें बुजुर्ग लोगों को भक्ति के नाम पर बहका कर उनके कीमती जेवरात ठग लेते थे. इस शातिर गिरोह के तीन सदस्यों को अपराध शाखा की टीम ने धर दबोचा है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो मोटरसाइकिल, चोरी किए गए 48 नग आभूषण और 12,500 रुपये नकद बरामद किए हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के निवासियों के रूप में हुई है, जिनमें सैफुद्दीन, खुर्शीद और शहजाद शामिल हैं. इस गिरोह के काम करने का तौर-तरीका बेहद शातिराना था. ये आरोपी बुजुर्गों को अपना शिकार बनाते थे और उन्हें भगवान का भक्त बताकर अपनी बातों में फंसा लेते थे. इसके बाद, वे कथित तौर पर पीड़ितों को हिप्नोटाइज करते थे और उनसे उनके आभूषण उतरवा लेते थे.
इस मामले की शुरुआत 7 अप्रैल को हुई, जब सोहना के बालूदा रोड पर एक बुजुर्ग महिला को दो युवकों ने इसी तरह से झांसा देकर उनके आभूषण लूट लिए थे. इस घटना के बाद सोहना सिटी थाने में मामला दर्ज किया गया और पुलिस ने जांच शुरू कर दी. अपराध शाखा सेक्टर 43 की टीम ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए 15 अप्रैल को उत्तराखंड के उधम सिंह नगर से एक आरोपी खुर्शीद को गिरफ्तार किया. पूछताछ में खुर्शीद ने अपने दो अन्य साथियों सैफुद्दीन और शहजाद के बारे में जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने 20 अप्रैल को इन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए. पता चला कि मुख्य आरोपी सैफुद्दीन पर राजस्थान में चोरी और जिला रेवाड़ी में धोखाधड़ी से चोरी के दो मामले पहले से दर्ज हैं और दोनों ही मामलों में उस पर 5,000 रुपये का इनाम घोषित था. इसके अलावा, शहजाद और खुर्शीद ने मिलकर मुंबई में भी एक धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे भगवान के भक्त बनकर बुजुर्गों को हिप्नोटाइज करके धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम देते थे. उनके खिलाफ उत्तराखंड में मारपीट, जान से मारने की धमकी, डकैती और शस्त्र अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं के तहत तीन मामले भी दर्ज हैं.
[https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/04/21sohana-2025-04-5d1c03396a9d81ec6b91a5f5bbd6f8cd.jpg?impolicy=website&width=640&height=480](https://)
अपराध शाखा की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी किए गए जेवरात और नकदी बरामद कर ली है. पुलिस अब इन आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी, ताकि इस गिरोह के अन्य सदस्यों और उनकी पिछली वारदातों के बारे में और जानकारी हासिल की जा सके. इस गिरफ्तारी से सोहना और आसपास के इलाकों के बुजुर्गों ने राहत की सांस ली है, जो इस गिरोह के डर से सहमे हुए थे.**