**दुनिया में कई तरह के सांप होते हैं. कुछ का तो कलर कॉम्बिनेशन भी चौंका जाता है. लेकिन आमतौर जिस तरह की जानकारी हमारे दिमाग में बचपन से बैठा दी जाती है उसके लिहाज से सांप को लोग डरावना ही मानते हैं. यहां तक कि एक्स्पर्ट्स मानते हैं, सांप की वजह से मरने वालों की मौत सांप के काटने से कम उससे डरने से ज्यादा होती है. शायद यही कारण है जब सोशल मीडिया पर एक शख्स एक नन्हा सा सांप मुट्ठी में बंद करने के बाद दिखा कर पूछा, ये क्यूट है या डरावना? तो रील को लाखों ने पसंद किया.
जवाब आसान नहीं
लेकिन अगर आपको लग रहा है कि इस सवाल का जवाब आसान है, तो शायत यह रील आपके लिए ही बनाई गई है क्योंकि हकीकत में इसका जवाब आसान नहीं हैं. एक तरफ तो सांप डरावने होते हैं, लेकिन यह छोटा सा सांप क्यूट भी लग रहा है. वीडियो में हम पहले एक हाथ देखते हैं जिसकी मुट्ठी बंद है.
रंग करता है आकर्षित
जब मुट्ठी खुलती है तो हम एक छोटा से सांप देखते हैं जो एक तरफ से चमकीला नीले रंग का है. जल्दी ही हमें पता चलता है कि वह नीचे की तरफ से भूरे और कुछ कुछ नारंगी रंग का है. अगर किसी को कहा जाए कि यह सांप नहीं है को वह वाकई बहुत ही क्यूट लगेगा. कैप्शन में वीडियो शेयर करने वाले शख्स ने पूछा है, “क्यूट ऑर स्केयरी” यानी “ये मासूम लग रहा है या कि डरावना?”
लोगों ने खूब देखा वीडियो
सबसे खास बात ये है कि कमेंट सेक्शन में लोग इस बात में उलझे बिना की ये सांप असल में क्या है इस सवाल की बहस में उलझ गए है.किसी को यह सांप क्यूट लगा तो किसी ने पूछा, “जहर के इलाज की व्यवस्था तो कर ली थी ना?” इंस्टाग्राम पर डेविड फ्रोलिच ने davidsfeed अकाउंट से वीडियो को शेयर किया है और उसे अब तक 2 करोड़ 10 लाख लोग देख चुके हैं.
अलग अलग तरह के कमेंट्स
डेविड के सवाल का पहला जवाब यही था कि क्या आपने से छूलिया यही एक पागलपन है. कुछ यूजर ने इसे छूने पर हैरानी जाहिर की और कहा कि वे इसे दूर से ही देख कर इसकी तारीफ करना पसंद करेंगे. वहीं कुछ लोगों ने पूछा कि किसी तरह का सांप के जहर की दवा यानी एंटीवेमन क्यों नहीं है.
कई लोगों ने इस पर कमेंट किया कि सांप कितना जहरीला हो सकता है. अधिकांश लोगों ने बताया कि यदि सांप चमकीले रंगों का हो तो वह निश्चित तौर पर जहरीला होता है. बहरहाल, आपको यहां बहस करने का बहुत मसाला मिलेगा.**
