वाराणसी में गैंगरेप पीड़ित छात्रा हेपेटाइटिस-B पॉजिटिव है। उसकी बीमारी गंभीर स्टेज पर है। डॉक्टरों का कहना है कि लंबे समय तक नशे के दुष्प्रभाव के चलते उसको जॉन्डिस यानी पीलिया हुआ है। रिपोर्ट में छात्रा के ब्लड काउंट भी कम आए हैं।
मामले में पीएम मोदी की फटकार के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी एक्टिव हो गए हैं।पीड़ित छात्रा को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। उसकी दोबारा से जांच करवाई जा रही है।
वहीं छात्रा के हेपेटाइटिस-B पॉजिटिव होने से गैंगरेप के आरोपी भी डरे हुए हैं। कहीं वे भी इस बीमारी की चपेट में न आ जाएं।
युवती के प्राथमिक मेडिकल के बाद दूसरे मेडिकल के लिए 3 नए सैंपल लिए गए हैं। इसमें ब्लड की जांच के साथ अन्य जांच होगी। इनसे आरोपियों का DNA मैच कराया जाएगा। इससे पहले 12 आरोपियों के ब्लड, सीमैन और बाल के सैंपल लिए गए हैं।