चूरू. बीकानेर के लूणकरणसर की 21 साल लड़की को अपने ही सजातीय गौत्र के युवक से प्यार हो गया. लड़का भी गोत्र भूलकर लड़की के प्यार में डूब गया. अब दोनों की जिद है कि वे शादी करेंगे. लेकिन लड़की के परिवार के विरोध के कारण यह शादी नहीं हो पा रही है. लड़के के परिजन इस शादी के लिए तैयार हैं. लेकिन लड़की वालों ने इसके लिए साफ मना कर दिया है. अपने प्यार को मुक्कमल अंजाम तक पहुंचाने के लिए आखिरकार दोनों ने अपना घर छोड़ दिया. लेकिन इससे उनके सामने दूसरी समस्या आ खड़ी हुई. लड़की के परिवार वाले उनकी जान के दुश्मन बन गए.
लूणकरणसर की मिताली सैनी को चूरू जिले के गांव दांदू निवासी शिवशंकर सैनी (29) से प्यार हो गया. सुरक्षा की मांग को लेकर चूरू एसपी ऑफिस पहुंची मिताली ने बताया कि वह बीए फाइनल ईयर की छात्रा है. वह शिवशंकर से शादी करना चाहती है. शिवशंकर खेती-बाड़ी का काम करता है. दोनों की जान-पहचान 3 साल पहले इंस्टाग्राम पर हुई थी. उसके बाद से वे दोनों मोबाइल पर बातें करते थे. धीरे-धीरे वे एक दूसरे को चाहने लग गए.
लड़की वालों ने रिश्ते के लिए किया साफ इनकार
करीब 10 महीने पहले मिताली ने अपने घरवालों को बताया कि वह शिवशंकर से शादी करना चाहती है. घरवालों ने लड़के की पड़ताल की तो पता चला वह भी उनके ही गौत्र है. लिहाजा घरवालों ने इस शादी से इनकार कर दिया. दूसरी तरफ शिवशंकर के घरवाले इसके लिए तैयार हो गए. वे शिवशंकर का रिश्ता लेकर मिताली के घर भी लेकिन उन्होंने उनको धमकी देकर इस रिश्ते से मना कर दिया.
पांच अप्रैल को दोनों ने घर छोड़ दिया
करीब एक महीने पहले मिताली के घरवालों ने उसका रिश्ता दूसरी जगह तय करना लगभग पक्का मानस बना लिया था. उस समय मिताली रतनगढ़ अपने बुआ के घर पर थी. वह वहां एक महीने रही थी. उसे जब पता चला कि उसका रिश्ता दूसरी जगह तय किया जा रहा है तो वह 5 अप्रैल को वह चॉकलेट लाने का बहाना बनाकर घर से निकल गई. फिर रतनगढ़ बस स्टैंड पहुंची. वहां तय प्लान के मुताबिक शिव शंकर अपनी बाइक लेकर पहले से ही तैयार खड़ा था. दोनों बाइक पर रतनगढ़ से सीकर आ गए और वहां एक होटल में रुके.
लड़की के घरवालों ने दी जान से मार डालने की धमकी
मिताली के घर से लापता होने पर उसके परिजनों ने रतनगढ़ थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवा दी. उसके बाद मिताली के घरवाले शिवशंकर के घर भी गए. वहां उन्होंने उनको धमकी दी कि वे दोनों को जान से मार देंगे. इस धमकी के बाद मिताली और शिवशंकर को अपनी जान की चिंता लग गई. आखिरकार वे हिम्मत करके अब चूरू पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे. उन्होंने एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है.
