नई दिल्ली: फिल्म जगत के दिग्गज सितारों की बात करें तो दिवंगत सतीश कौशिक का नाम सहज ही जुबां पर आ जाता है. उनकी ठहर-ठहर कर बोलने की शैली दर्शकों को बहुत पसंद थी. वे अपनी कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों को सालों हंसाते रहे. हालांकि, वे कॉमेडी में माहिर थे, पर खलनायकी में भी उनका कोई सानी नहीं. साल 2014 में आई फिल्म ‘लक्ष्मी’ में उनके किरदार ‘राम रेड्डी’ को भुलाया नहीं जा सकता!
आज अभिनेता की जयंती है, आइए उनके कुछ यादगार किरदारों को फिर से याद करते हैं, जिन्होंने उन्हें दर्शकों के दिलों में अमर कर दिया। सतीश कौशिक ने फिल्म जगत के हर कोने को अपने कमाल के अभिनय से भरपूर रखा. उन्होंने ऐसे कई यादगार किरदार निभाए जिन्हें सिने प्रेमी हमेशा याद रखेंगे.
‘लक्ष्मी’ में ‘राम रेड्डी’ का किरदार हो, ‘मिस्टर इंडिया’ का ‘कैलेंडर’, ‘उड़ता पंजाब’ के ‘ताया जी’ या ‘दीवाना मस्ताना’ के ‘पप्पू पेजर’… लिस्ट बहुत लंबी है.
साल 2016 में आई शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर स्टारर फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में सतीश ने ‘तायाजी’ की भूमिका निभाई थी. इसे भी खूब सराहा गया. अभिनय के साथ सतीश कौशिक ने फिल्म निर्देशन, स्क्रिप्ट और डायलॉग राइटिंग भी की थी.
साल 2014 में रिलीज हुई ‘लक्ष्मी’ फिल्म में सतीश कौशिक के राम रेड्डी किरदार को प्रशंसक कभी नहीं भूल सकते. हमेशा हंसाने वाले चेहरे ने एक ऐसे शख्स का किरदार निभाया, जो 14 साल की लड़की का रेप करता है. नागेश कुकुनूर के निर्देशन में बनी फिल्म में कौशिक के साथ मोनाली ठाकुर, शेफाली शाह और राम कपूर ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई थीं.
1998 में आई गोविंदा और अमिताभ बच्चन की एक्शन कॉमेडी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में सतीश कौशिक का किरदार पान खाता है और बात-बात पर कहता है, ‘कसम उड़ानझल्ले की’, जिससे दर्शक हंसे बिना नहीं रह पाते. फिल्म में उनका किरदार शराफत अली था, जो खुद को चोर बाजार का बेताज बादशाह बताता है। फिल्म में उनकी डायलॉग डिलीवरी लाजवाब थी.
“मैं मुन्नू मोबाइल का मोटा भाई पप्पू पेजर लाइन पर हूं…” डेविड धवन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘दीवाना मस्ताना’ 1997 में आई थी. इस रोमांटिक कॉमेडी में कौशिक ने कॉन्ट्रैक्ट किलर पप्पू पेजर का किरदार निभाया था। गोविंदा और अनिल कपूर के साथ कौशिक ने इस किरदार में दर्शकों को खूब हंसाया था.
1996 में रिलीज हुई फिल्म ‘साजन चले ससुराल’ का मुत्तू स्वामी तो सदाबहार है. इस कॉमेडी फिल्म में गोविंदा और सतीश की शानदार जुगलबंदी देखने को मिली थी. फिल्म में सतीश का किरदार मुत्तू स्वामी एक दक्षिण भारतीय तबला वादक था.