उत्तर प्रदेश के हापुड़ ते थाना बाबूगढ़ इलाके में एक युवक अपनी प्रेमिका के साथ रहने की जिद करते हुए बिजली की हाइटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया। जिसके कारण आसपास की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा गया।
घटना शनिवार की बताई जा रही है। एक युवक अचानक गांव बछलौता में लगे बिजली के टावर पर चढ़ गया। उसका कहना था कि जब तक उसकी प्रेमिका नहीं आएगी, तब तक वह नीचे नहीं उतरेगा। इस बारे में जब लोगों को पता चला तो वहां काफी भीड़ इकट्ठा हो गई।
इसके बाद कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही लोगों ने उसे उतारकर घर भेज दिया। थाना प्रभारी विजय गुप्ता इस घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंचे थे। लेकिन उससे पहले ही लोगों ने उसे समझकर नीचे उतार लिया था और परिजन उसे घर ले गए थे। मामले की जांच कराई जा रही है।
