गर्मियों का सीजन आ चुका है. इसी के साथ हर घर में पंखे और एसी की भी जरुरत पड़ने लगी है. सर्दियों में काफी समय तक इस्तेमाल ना होने की वजह से कई पंखे दिक्कत करने लगते हैं. ऐसे में इलेक्ट्रिशियन को बुलाकर इन्हें ठीक करवाकर इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन अपने घर पर खराब पंखे को मिस्त्री द्वारा ठीक करवाना एक शख्स को महंगा पड़ गया. बार-बार खराब हो रहे पंखे को ठीक करने के चक्कर में इस मिस्त्री ने शख्स की बीवी को ही अपने प्यार में पागल कर लिया.
इस अनोखी लव स्टोरी को इंदौर का बताया जा रहा है. इलेक्ट्रिशियन से शादी करने के बाद इस लव कपल का एक इंटरव्यू लिया गया, जिसकी क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इसमें दोनों ने अपने प्यार की शुरुआत का जिक्र किया. जिस तरह से इनकी लव स्टोरी आगे बढ़ी, उसे सुनने के बाद कई शादीशुदा लोग आगे से अपनी गैरहाजिरी में इलेक्ट्रिशियन को घर बुलाने की गलती नहीं करेंगे.
पंखे की जगह भाभी हुई सेट
वायरल वीडियो के मुताबिक, इंदौर में रहने वाली इस महिला के घर के पंखे बार-बार खराब होते थे. इसे ठीक करने के लिए एक इलेक्ट्रिशियन घर आता था. लेकिन इस दौरान घर के मालिक की बीवी से उसकी जान-पहचान हो गई. देखते ही देखते दोनों को प्यार हो गया. इसके बाद महिला कई तरह के बहाने बनाकर मिस्त्री को घर बुलाने लगी. जब प्यार हद से आगे बढ़ गया तो महिला ने अपने पति को छोड़कर मिस्त्री से ही शादी कर ली. महिला का कहना है कि वो अब उसके बिना जी नहीं सकती.
लोगों ने लिए मजे
इस अनोखी प्रेम कहानी का वीडियो जैसे ही शेयर किया गया, ये वायरल हो गया. लेकिन जितनी मजेदार ये घटना है, उससे ज्यादा मजेदार इसपर आए कमेंट्स थे. एक यूजर ने लिखा कि इसी वजह से चीजें खराब होने पर नया लाना चाहिए. उसे बार-बार बनवाना नहीं चाहिए. वहीं एक ने लिखा कि अब पंखे खराब होने पर वो खुद उसे बना लेगा लेकिन मिस्त्री लेकर नहीं आएगा.
