कासगंज। एटा के मारहरा के रहने वाले युवक को जब पुलिस ने कासगंज से उसके घर नहीं पहुंचाया तो वह चौकी बिलराम गेट पर खड़ी कोबरा पुलिस की मोटरसाइकिल ही ले गया। पुलिस काे लगा कि मोटरसाइकिल चोरी हो गई। इस पर पूरी रात पुलिस उसको तलाशती रही। एक दिन बाद मारहरा में मोटरसाइकिल मिल गई। अब पुलिस युवक को तलाश रही है। उसने अपना मोबाइल बंद कर लिया है।
मारहरा के रहने वाला युवक किसी कार्य से सोमवार को कासगंज आया था। बताया जा रहा है कि रात में उसने शराब पी ली। रात 11 बजे उसने 112 नंबर पर फोन किया कि उसे कोई वाहन नहीं मिल रहा है। पुलिस उसे बिलराम गेट चौकी कासगंज से मारहरा उसके घर पहुंचाए। शराब के नशे में युवक बहुत देर तक चौकी के पास ही पुलिस का इंतजार करता रहा।
मोटरसाइकिल में ही लगी छोड़ दी थी चाबी
इसी बीच चौकी पर कोबरा मोबाइल की पुलिस मोटरसाइकिल लेकर चौकी पर पहुंची। बताया जाता है कि सिपाही ने गलती से चाबी मोटरसाइकिल में ही लगी छोड़ दी। सिपाही चौकी में गए इसी बीच युवक ने कोबरा की मोटरसाइकिल उठाई और मारहरा चला गया।
जब सिपाहियों को मोटरसाइकिल नहीं मिली तो इसकी सूचना उन्होंने थाने में दी। इस पर थाना पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने रात में ही माेटरसाइकिल की तलाश शुरू कर दी। मंगलवार सुबह तक मोटरसाइकिल का पता नहीं चला। इसके बाद सिपाहियों को ध्यान आया कि युवक ने 112 पुलिस को घर पहुंचाने के लिए फोन किया था।
फोन किया तो मोबाइल बंद
पुलिस ने नंबर लेकर फोन किया तो मोबाइल बंद आ रहा था। पुलिस मोटरसाइकिल की तलाश में मारहरा पहुंच गई। उनको मारहरा में बाग के पास मोटरसाइकिल लावारिस अवस्था में खड़ी मिली। अब पुलिस युवक की तलाश कर रही है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लोकेश भाटी ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। वे अवकाश पर थे।
