**सोशल मीडिया पर शादी के मजेदार वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं। हाल में एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद लोगों की हंसी रोके नहीं रुकी। इस वीडियो में दूल्हा अपनी साली के साथ स्टेज पर डांस कर रहा था, लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आया जब दुल्हन भी किसी और के साथ नाचने लगी।
साली के साथ ठुमके लगा रहे थे जीजा जी
वायरल वीडियो किसी शादी समारोह का लग रहा है, वीडियो में जहां स्टेज पर दूल्हे को अपनी साली के साथ डांस करते देखा जा सकता है। वहीं, दुल्हन भी किसी गैर-मर्द के साथ डांस करते हुए नजर आ रही है। वीडियो के शुरुआत में दूल्हा अपनी साली के साथ स्टेज पर जमकर ठुमके लगाता नजर आ रहा है। साली भी जीजा जी के साथ रोमांटिक ढंग से डांस कर रही है। दोनों जीजा-साली की जोड़ी मस्ती भरे अंदाज में खूब डांस कर रही है। वहां मौजूद मेहमान भी उनके डांस पर तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ा रहे हैं। साली के साथ दूल्हे का जोश और साली साहिबा की चुलबुली अदाएं देख लोग वीडियो पर कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाए।
दुल्हन भी दो कदम आगे निकली
आगे वीडियो में दुल्हन, जो अब तक शांत बैठी थी, अचानक स्टेज खड़ी होती है और वह शादी में आए मेहमानों में से ही एक के साथ डांस करने लगती है। ये मेहमान शायद दूल्हे का दोस्त या फिर उसका भाई हो सकता है। जवाबी तौर पर दुल्हन का डांस इतना शानदार और मजेदार है कि पूरा माहौल खुशनुमा से भर गया। एक तरफ दूल्हा और साली डांस कर रहे थे तो दूसरी तरफ दुल्हन और उसका डांस पार्टनर डांस कर रहे थे।
वीडियो पर कमेंट कर लोगों ने लिए मजे
वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही इस पर लोगों के कमेंट्स की बारिश होने लगी। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "दुल्हन ने तो दूल्हे को टक्कर दे दी! ये जोड़ी कमाल है।" दूसरे ने मजाकिया अंदाज में कहा, "साली को डांस पार्टनर बनाया, तो दुल्हन ने भी कहां चुप रहना था, उसने भी अपने लिए खोज लिया बंदा। कई लोगों ने जीजा-साली की केमिस्ट्री को सराहा तो कई लोगों ने दुल्हन के आत्मविश्वास और मस्ती भरे अंदाज की तारीफ की।**
