हम में से कई लोग ऐसे होते हैं जो हर हफ्ते प्यूबिक हेयर को शेव करते हैं, लेकिन क्या ऐसा करना सही है? आइए डॉक्टर से जानते हैं.
प्यूबिक हेयर के बाल शरीर की नैचुरल सुरक्षा का हिस्सा होते हैं. ये बाल स्किन को बैक्टीरिया और इंफेक्शन से बचाने में मदद करते हैं, लेकिन आजकल साफ-सफाई और पर्सनल हाइजीन के लिए कई लोग प्यूबिक हेयर को रेगुलर शेव करते हैं लेकिन हर हफ्ते प्यूबिक हेयर शेव करना जरूरी नहीं होता और यह हर किसी के स्किन टाइप पर भी निर्भर करता है. डॉ. चांदनी जैन गुप्ता (एम बी बी एस और एम् डी- डर्मेटोलॉजी और एस्थेटिक फिजिशियन, एलांटिस हेअल्थ्केयर , नई दिल्ली) ने बताया कि यदि आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो बार-बार शेविंग करने से जलन, रैशेज, रेडनेस या छोटे-छोटे दाने हो सकते हैं.
क्या नुक्सान हो सकता है?
- प्यूबिक एरिया की स्किन काफी सॉफ्ट होती है. बार-बार शेव करने से कट लगने का खतरा रहता है जिससे इंफेक्शन भी हो सकता है.
- अगर रेज़र साफ न हो या शेव करते समय स्किन कट जाए तो बैक्टीरिया अंदर चले जाते हैं, जिससे फंगल या बैक्टीरियल इंफेक्शन हो सकता है.
- बार-बार शेविंग करने से बाल उल्टी दिशा में उग सकते हैं जिन्हें इनग्रोन हेयर कहा जाता है. ये दर्दनाक होते हैं और स्किन पर दाने जैसे दिखते हैं.
- बार-बार बाल हटाने से स्किन ड्राई हो जाती है और उसमें खुजली शुरू हो सकती है.
सुरक्षित तरीके से शेविंग कैसे करें-
-
- शेविंग से पहले स्किन को गुनगुने पानी से धोएं ताकि बाल थोड़े नरम हो जाएं.
- हमेशा साफ और शार्प रेजर का इस्तेमाल करें.
- जेल का इस्तेमाल करें ताकि रेजर स्किन पर आसानी से चले.
- शेव करने के बाद स्किन पर माइल्ड मॉइश्चराइजर लगाएं.
- प्यूबिक हेयर को शेव करने की कोई तय समय नहीं है. आप इसे हर 10-15 दिन में या अपनी सुविधा और स्किन कंडीशन के हिसाब से शेव कर सकते हैं. जरूरी नहीं कि हर हफ्ते शेविंग करना ही हाइजीन का तरीका हो.