चकेरी के देवीगंज में संदिग्ध परिस्थितियों में इंटर की छात्रा लापता हो गई। छात्रा की नानी ने कोचिंग में साथ पढ़ने वाले तीन छात्रों पर अपहरण कर ले जाने का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। चकेरी के देवीगंज निवासी वृद्धा के अनुसार 16 वर्षीय नातिन इंटर की छात्रा है। वह करीब 13 साल से उनके साथ ही रहती है। छात्रा शुक्रवार तड़के करीब चार बजे अपना स्कूली बैग और उनका मोबाइल लेकर चली गई। वह सोकर जगीं तो नातिन घर पर नहीं थी। आरोप लगाया कि कोचिंग के तीन सहपाठियों ने मिलकर बेटी का अपहरण किया है। चकेरी इंस्पेक्टर संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की गई है। किशाेरी की तलाश की जा रही है।
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2025/03/11/hindi-news_449548144cf750b740e073008b7b8fff.jpeg?w=674&dpr=1.0&q=80