सजेती थानाक्षेत्र के मढ़ा गांव में शनिवार को ग्राम समाज की जमीन पर बिना अनुमति के डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा लगाने के मामले में पुलिस ने आठ नामजद समेत 60 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। दरोगा की तहरीर पर यह रिपोर्ट दर्ज की गई है। बता दें, मढ़ा गांव में कुछ लोगों ने शुक्रवार रात चबूतरा बनाकर डॉ.आंबेडकर की प्रतिमा लगा दी थी।
शनिवार की सुबह जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अनुमति के बिना प्रतिमा लगाने से मना किया। इस पर ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। गुत्थम गुत्था होकर सरकारी कार्य में बाधा डालने लगे थे। इस पर पुलिस ने प्रतिमा को थाने में सुरक्षित स्थान पर रखवा दिया। लोगों को सलाह दी कि अनुमति लाने के बाद प्रतिमा स्थापित कराएं। दरोगा कमलेश कुमार ने इस मामले में आसकरन संखवार पुत्र शिवराम, कमलेश संखवार पुत्र विद्या सागर, विजय शंकर पुत्र लालमन, विमल संखवार पुत्र गग्गर, राजू पुत्र झूरी, हिमांशु पुत्र नेता, कमलेश पुत्र दुलीचंद, शिवकुमार पुत्र देवनाथ के साथ 50 से 60 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी कमलेश राय ने बताया कि रिपोर्ट दर्जकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।