संविधान रचयिता डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती सोमवार को पूरे प्रदेश में मनाई जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डॉ. आंबेडकर के जन्मदिवस समारोह के कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वह सुबह हजरतगंज स्थित 'संविधान शिल्पी' की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। तत्पश्चात, अंबेडकर महासभा परिसर में आयोजित जन्म दिवस समारोह को संबोधित करेंगे। यह आयोजन बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर महासभा के तत्वावधान में होगा।
इस अवसर पर राज्य सरकार के साथ तमाम राजनीतिक दल भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेंगे। बहुजन समाज पार्टी द्वारा लखनऊ और नोएडा में डॉ. आंबेडकर को याद किया जाएगा। बसपा सुप्रीमो मायावती डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद कार्यकर्ताओं के नाम संदेश जारी करेंगी। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, समर्थकों को अपने कुनबे के साथ कार्यक्रमों में शामिल होने को कहा है ताकि नई पीढ़ी भी अपने महापुरुषों के योगदान के बारे में जान सके। साथ ही, पार्टी की युवा शक्ति को ऐसे कार्यक्रमों के साथ जोड़कर बसपा की नीतियों आदि के बारे में अवगत कराया जा सके। सपा मुख्याल में भी डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे
गोमतीनगर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर मेमोरियल में सोमवार को 'हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान' कार्यक्रम होगा, जिसमें बाबा साहेब के कृतित्व व व्यक्तित्व की जानकारी दी जाएगी। इसमें अन्य राज्यों के साथ स्थानीय लोक कलाकार संगीतमयी प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा अभिलेख प्रदर्शनी भी लगेगी।
कांग्रेस हर जिले में मनाएगी आंबेडकर जयंती
कांग्रेस हर जिले में सोमवार को डाॅ. भीमराव आंबेडकर जयंती मनाएगी। इस संबंध में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सभी जिलाध्यक्षों एवं शहर अध्यक्षों को निर्देश दिए हैं। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर संगोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें डाॅ. आंबेडकर के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान बाराबंकी में आयोजित संविधान सम्मान महासम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
राष्ट्रनायकों की प्रतिमाओं की हुई सफाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में रविवार को पूरे प्रदेश में वृहद स्वच्छता अभियान चला। इस दौरान पार्कों, स्मारकों, चौराहों, सार्वजनिक स्थलों पर स्थापित बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर समेत सभी महापुरुषों व राष्ट्रनायकों की प्रतिमा की साफ-सफाई हुई। सीएम के आह्वान पर इसमें सर्वसमाज ने योगदान दिया तो जनप्रतिनिधियों, सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों, आमजन सहित सर्वसमाज की भी भागीदारी रही।
इस दौरान वाराणसी के 694 ग्राम पंचायत में रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया। वाराणसी के सभी 100 वार्ड में सफाई अभियान चला। इसी तरह चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, अलीगढ़, शाहजहांपुर, प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, अयोध्या, आगरा, झांसी, एटा, गोरखपुर, देवरिया, बरेली, पीलीभीत, बदायूं, श्रावस्ती, हापुड़, अमेठी, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, महराजगंज, बलरामपुर, फिरोजाबाद, मुरादाबाद, गोंडा, बहराइच, इटावा, बाराबंकी, सोनभद्र, हमीरपुर, चित्रकूट, बांदा, महोबा, मुजफ्फरनगर, कन्नौज समेत सभी 75 जिलों में भी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर व अन्य राष्ट्र नायकों की प्रतिमा की साफ-सफाई की गई।
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2025/04/14/lkhanauu-ka-aabdakara-paraka-ma-ka-gaii-rashana_c4bc40a3e62d2fa0d7d1cec488dbc7cc.jpeg?w=674&dpr=1.0&q=80