वाराणसी। प्रधानमंत्री ने लालबहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर शुक्रवार को अगवानी में खड़े पुलिस आयुक्त से बीते दिनों बनारस में एक युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले की जानकारी ली। पूछा कि इस केस में क्या कार्रवाई हुई है।
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि युवती ने जिन बारह आरोपितों को नामजद कराया था, सबको जेल भेजा जा चुका है। एयरपोर्ट पर आयुक्त कौशलराज शर्मा और जिलाधिकारी एस राजलिंगम से भी उन्होंने बनारस के विकास कार्यों की प्रगति जानी।
क्या है मामला?
बीते दिनों 19 साल की युवती के साथ 23 युवकों ने दुष्कर्म किया था। आरोप है कि सात दिनों तक स्थान और आरोपितों के चेहरे बदलते रहे। दरिंदों के चंगुल से बचकर घर पहुंची युवती ने स्वजन के साथ लालपुर पांडेयपुर थाना पहुंचकर छह अप्रैल को 12 नामजद व 11 अज्ञात पर मुकदमा कराया था।
पुलिस ने युवती की निशानदेही पर कई होटलों व हुक्का बार में छापा मारकर सभी नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। 11 अज्ञात आरोपितों की तलाश हो रही है। अदालत ने आरोपितों को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा है।
https://www.jagranimages.com/images/newimg/11042025/11_04_2025-modi_kashi_23916774.webp