13 लतनई दिल्ली: सिक्किम के ग्यालशिंग जिले में 13 साल की एक मासूम बच्ची के साथ महीनों तक जो हुआ, उसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया. बच्ची हमेशा बीमार लगती थी, क्लास में भी गुमसुम रहती थी. स्कूल को लगा कि कुछ तो गड़बड़ है. चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) को खबर की गई. काउंसलिंग के दौरान बच्ची ने जो बताया, उससे प्रशासन और स्कूल दोनों हिल गए.
बच्ची ने बताया कि उसके इलाके की एक महिला उसे अक्सर घरेलू काम में मदद के बहाने बुलाती थी. महिला ने अपने पति समेत दो अन्य पुरुषों के साथ उसका यौन शोषण किया. बच्ची ने आरोप लगाया कि उसे पैसे के बदले इन लोगों के साथ यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया जाता था. उसने पिछले एक साल से उसका यौन शोषण करने वाले 4 नाबालिग लड़कों के नाम भी बताए.
सभी आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने सभी 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बच्ची इस समय काउंसलिंग और मेडिकल केयर में है. 4 नाबालिगों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है. मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) और POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस जांच में जुटी हुई है.
