**
मुजफ्फरपुर के बरूराज थाना क्षेत्र के रामपुरवा गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर सामने आई। मृतका की पहचान फैसल मंसूरी की पत्नी सदिना खातून के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, वहीं ससुराल पक्ष के सभी लोग मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
गले पर मिले गहरे निशान
मृतका के पिता इस्लामुद्दीन मंसूरी परसौनी नाथ के रहने वाले हैं। उन्होंने बेटी की मौत को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी को शादी के बाद से ही लगातार दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था। सदिना ने कई बार फोन पर अपने साथ हो रहे अत्याचार की जानकारी दी थी, लेकिन हर बार पंचायत और रिश्तेदारों की सुलह के भरोसे मामले को दबा दिया गया। अब आखिरकार ससुराल वालों ने उसे मार डाला।
इस्लामुद्दीन मंसूरी ने बताया कि जब वे मौके पर पहुंचे तो बेटी के गले पर गहरे चोट के निशान थे, जो साफ तौर पर हिंसा की ओर इशारा करते हैं। परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों ने मिलकर पहले पिटाई की और फिर गला दबाकर हत्या कर दी।

पुलिस सभी पहलुओं की जांच में जुटी
घटना के बाद बरूराज थाना पुलिस सक्रिय हो गई है। डीएसपी वेस्ट सुचित्रा कुमारी ने बताया कि विवाहिता की मौत संदिग्ध हालात में हुई है। पुलिस सभी कोणों से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही यह तय हो पाएगा कि यह आत्महत्या है या हत्या। परिजनों के आरोप गंभीर हैं और उन्हें भी जांच में शामिल किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से ससुराल पक्ष के सभी सदस्य फरार हैं। उनकी तलाश में छापामारी की जा रही है। मौके से कुछ अहम सुराग भी जुटाए गए हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।**