**
बहराइचः उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक बार फिर भेड़िए का आतंक शुरू हो गया है, जिले के महसी इलाके में भेड़िए ने एक सो रहे बच्चे पर हमला कर दिया, जिससे वो बुरी तरह से घायल हो गया. बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है. हमले में भेड़िया बच्चे का हाथ खा गया है. महसी तहसील के ग्राम सिसैया चूड़ामड़ी गांव की घटना है, जहां रविवार की देर रात को बच्चा अपनी मां के साथ सो रहा था. तभी चुपके से भेड़िया आया और बच्चे को उठाकर लेकर चला गया. वहीं बच्चे ने जब शोर मचाना शुरू किया तो घर के बाकी लोगों की नींद खुली और भेड़िए का पीछा करना शुरू कर दिया. इस दौरान घर से करीब एक किलोमीटर दूर ले जाकर बच्चे को छोड़ दिया और भेड़िया भाग गया. इस हमले में बच्चे का एक हाथ भेड़िया चबा गया और गले पर गहरे जख्म के निशान हैं. बच्चे को घायल हालत में सीएचसी ले जाया गया, जहां से उसे मेडिकल कालेज बहराइच रेफर कर दिया गया है. बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है. भेड़िए के हमले से फिर इलाके में दहशत फैल गई है.घायल बच्चे के चाचा ने इस बारे में बच्चे के चाचा ने बताया के रात को बच्चे को भेड़िया साइट समय उठा ले गया था.**