**गौतम बुद्ध नगर: उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में बॉडी मसाज और एक्स्ट्रा चार्ज स्पेशल सर्विस देने के नाम पर जिस गैंग का फेस-3 पुलिस ने खुलासा किया उस गैंग ने अभी तक 75 लोगों को अपना शिकार बनाया है. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि यह लोग लड़की के साथ फोटो खींचकर डरा धमका कर ब्लैकमेल कर एक्स्ट्रा मनी वसूलते थे. फेस -3 पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरोह में शामिल एक महिला अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. पुलिस की एक टीम ठिकानों पर दबिश देने के लिए लगा दी है. आरोपियों के कब्जे से पांच मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.
डीसीपी सेंट्रल ने दी जानकारी
डीसीपी सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि बीते दिनों दो पीड़ितों ने पुलिस से शिकायत की थी और बताया था की बॉडी मसाज के नाम पर उनके साथ फर्जीवाड़ा हुआ है. मसाज देने वाली युवती के साथ चुपके से आपत्तिजनक फोटो खींची गई और इस सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर रकम की मांग की जा रही है. मामला संज्ञान में आते ही फेस 3 थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे की अगवाई में एक टीम गठित की गई. टीम ने आगरा निवासी शिवम शर्मा और रोहित कुमार और हरियाणा निवासी राजन उर्फ राजू को दबोच लिया.
ऐसे बनाते थे लोगों को शिकार
तीनों आरोपियों ने ऑनलाइन जस्ट डायल अप पर रॉयल मसाज थेरेपी के नाम से लिस्टिंग किया करते थे. पता सेक्टर 70 का दिया था. मसाज की बुकिंग मिलते ही आरोपी, ग्राहक के बताएं लोकेशन पर लड़की को भेज देते थे. शिवम और रोहित कॉलिंग का काम करते थे, जबकि राजन उर्फ राजू टैक्सी चलाता था. मसाज के लिए लड़की बुक होने पर शिवम और रोहित, कॉलर को कॉल बैंक कर अच्छी सुविधा व मसाज करने का वादा करते थे.
पूछताछ में आरोपियों ने किया खुलासा
पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अब तक करीब 75 लोगों को डरा धमका कर पैसों की वसूली की है. शिवम और रोहित पहले से दोस्त थे. दोनों ने राजन को ग्रुप में जोड़ा और एक्स्ट्रा करने का धंधा शुरू कर दिया. जबरन जो रकम वसूली जाती थी तीनों में उसका बराबर हिस्सा होता था. मसाज के लिए गई लड़की को सबसे ज्यादा 30 से प्रतिशत हिस्सा मिलता था. पुलिस इस बात की जानकारी भी जुटा रही है कि कहीं आरोपियों ने नोएडा के अलावा अन्य शहरों में तो इस प्रकार का फर्जीवाड़ा नहीं किया है.
15 से 20 हजार की वसूली करते थे आरोपी
राजन बुक की गई लड़की को ग्राहक तक ले जाया करता था. जहां गैंग द्वारा लड़की के साथ फोटो खींचकर ग्राहक को डरा धमका कर एक्स्ट्रा वसूली ऑनलाइन की जाती थी. यह गैंग एक साल से ऑपरेट किया जा रहा था. इसके पास से वसूली के लिए इस्तेमाल होने वाले पांच फोन बरामद किए गए हैं. कोई भी पीड़ित पुलिस तक न जाए इस वजह से आरोपी मोटी रकम नहीं वसूलते थे. ब्लैकमेल कर आरोपी पीड़ित से 15 से 20000 की वसूली करते थे और उसके बाद नंबर बदल लेते थे.
तस्वीर कुछ और लड़की भेजी जाती थी कुछ और
ग्राहक को मोबाइल पर जिस लड़की की तस्वीर भेजी जाती थी. असल में उसकी जगह किसी अन्य युवती को भेजा जाता था. अलग लड़की होने पर अगर कॉलर या ग्राहक मसाज सर्विस लेने से मना करता था, तो आरोपी उसकी आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी देकर पैसे ले लेते थे. आरोपी द्वारा भेजी जाने वाली लड़की के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.**