सिनेमाघरों में इन दिनों गजब का माहौल है। हर फिल्म दर्शकों का दिल जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है। रविवार को बॉक्स ऑफिस पर कुछ फिल्मों ने धमाल मचाया तो कुछ अपनी रफ्तार बढ़ाने में नाकाम रहीं। सनी देओल की ‘जाट’ ने दर्शकों में जोश भरा। वहीं, अजित कुमार की ‘गुड बैड अग्ली’ नेभी खूब रंग जमाया, लेकिन सलमान खान की ‘सिकंदर’ अब बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ती दिख रही है। आइए इन फिल्मों के रविवार के कलेक्शन के बारे में जानते हैं...
'जाट' ने की जबरदस्त कमाई
‘जाट’ में सनी देओल का देसी ठाठ दर्शकों को खूब भा रहा है। रविवार को इस फिल्म ने 14 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। अब इसका कुल कलेक्शन 40.25 करोड़ रुपये हो गया है। 100 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म ने पहले दिन नौ करोड़ 50 लाख रुपये, दूसरे दिन सात करोड़ और तीसरे दिन 10 करोड़ रुपये जुटाए थे।
सनी का अंदाज फैंस को आया पसंद
सनी का गुस्से भरा अंदाज और दमदार कहानी लोगों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब रही है। ‘जाट’ की यह रफ्तार इसके लिए अच्छी खबर है। रविवार की कमाई बताती है कि दर्शक इस फिल्म को पसंद कर रहे हैं। अगर यह जोश अगले कुछ दिनों तक बना रहा तो ‘जाट’ न सिर्फ अपनी लागत वसूल कर लेगी, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर एक मजबूत आंकड़ा भी छू सकती है।
'गुड बैड अग्ली' का जलवा कायम
‘गुड बैड अग्ली’ में अजित कुमार का जलवा कायम है। रविवार को फिल्म ने 20.5 करोड़ रुपये का दमदार कलेक्शन किया। इसके साथ इसका कुल कलेक्शन 84.5 करोड़ रुपये पहुंच गया। 190 करोड़ के बड़े बजट वाली इस फिल्म ने पहले दिन 28.5 करोड़, दूसरे दिन 13.5 करोड़ और तीसरे दिन 18.5 करोड़ रुपये कमाए। अजित का स्टाइलिश एक्शन और कहानी का रोमांच दर्शकों को सिनेमाघरों में बांधे रखने में कामयाब हो रहा है। हालांकि, बजट की रकम पार करने के लिए इसे अभी और मेहनत करनी है, लेकिन रविवार का प्रदर्शन दिखाता है कि यह फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बनाए हुए है।
'सिकंदर' हुई बुरी तरह फ्लॉप
‘सिकंदर’ से सलमान खान के फैंस को बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन यह फिल्म अब पूरी तरह से फ्लॉप हो चुकी है। रविवार यानी 15वें दिन फिल्म ने सिर्फ 54 लाख रुपये कमाए। इसका कुल कलेक्शन अब 109.04 करोड़ रुपये है। 200 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने पहले दिन 26 करोड़ की जोरदार शुरुआत की थी, लेकिन इसके बाद यह दर्शकों पर अपना जादू नहीं चला सकी। फिल्म को न तो समीक्षकों ने सराहा और न ही दर्शकों ने इसे गले लगाया। अब यह फिल्म सिनेमाघरों से धीरे-धीरे बाहर हो रही है।
