**भारतीय सिनेमा में बॉलीवुड हाल के सालों में उतनी बेहतरीन फिल्में नहीं दे रहा है, जितनी कि एक दशक पहने आती थीं और वे ब्लॉकबस्टर भी जाती थीं. यहां हम एक ऐसी हिंदी फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं जो 7 साल पहले सिनेमाघरों में आई थी और वो एक सच्ची कहानी पर आधारित है. और उस फिल्म को एक या दो नहीं बल्कि 48 अवॉर्ड मिले थे.

7 साल पहले आई वो बॉलीवुड फिल्म जब रिलीज हुई तो उसे विवादों का सामना करना पड़ा था. देशभर में उसके खिलाफ हिंसक प्रदर्शन हुए थे और स्टार कास्ट को भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. और उस ऐतिहासिक फिल्म ने 2014 में 500 करोड़ रुपए से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था.
और वो फिल्म बॉलीवुड की हिट 'पद्मावत' है. संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और अन्य कलाकार शामिल थे. यह गठबंधन संजय लीला भंसाली के साथ 'रामलीला' और 'बाजीराव मस्तानी' जैसी फिल्मों के बाद बना था.
'पद्मावत' इतिहास पर आधारित फिल्म है. दीपिका पादुकोण ने रानी पद्मावती की भूमिका निभाई. रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी की भयानक भूमिका निभाई. उनके प्रदर्शन ने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी और विलेन के रोल में काफी पसंद किया गया था.

वहीं इस फिल्म में शाहिद कपूर ने महाराव रतन सिंह की भूमिका निभाई थी लेकिन उनसे ज्यादा लाइमलाइट फिल्म के विलेन रणवीर सिंह ने लूटी थी. और बाद में उन्होंने खुद भी बताया था कि उन्हें पद्मावत फिल्म में छोटा फील कराया था.
पद्मावत की स्टार कास्ट के अभिनय के अलावा इसके बैकग्राउंड म्यूजिक, ग्राफिक्स, सीन्स, सेटिंग्स और वेशभूषा सहित आश्चर्यजनक ऑन-स्क्रीन ने दर्शकों का अंटेशन लिया था. प्रशंसकों ने फिल्म को आईएमडीबी पर 7.1 रेटिंग दी है. विवादों के बावजूद भी फिल्म ने अच्छा खासा कलेक्शन किया था.
215 करोड़ की लागत से बनाई गई ये फिल्म अपने बजट से 3 गुना से भी ज्यादा मुनाफा हासिल करने में सफल रही थी. ऐसा कहा जाता है कि इसने 572 करोड़ रुपये एकत्र किये थे. इसके अलावा, फिल्म ने कुल 25 पुरस्कार जीते थे जिसमें 3 नेशनल अवॉर्ड्स भी शामिल हैं. इसके 68 बार अलग- अलग केटेगरी में नॉमिनेशन भी हुआ था.**