मथुरा रेलवे जंक्शन के द्वितीय प्रवेश द्वार के बाहर टीन शेड में मंगलवार सुबह 8:30 बजे युवक और युवती ने एक साथ विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। उनके मुंह से झाग निकलता दिखाई दिया तो आसपास के लोगों ने सीएम हेल्पलाइन नंबर 1076 पर सूचना दी। एंबुलेंस चालक ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
जीआरपी प्रभारी निरीक्षक यादराम सिंह ने बताया कि गेट नंबर दो के टीन शेड के नीचे युवक व युवती बैठे हुए थे। लेकिन कुछ देर बाद दोनों ने पानी के साथ किसी चीज का सेवन किया है, इसके बाद दोनों ही बेहोश हो गए। उन्होंने बताया कि दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड प्रभारी ने बताया कि 19 वर्षीय युवती मध्य प्रदेश के छत्तरपुर की रहने वाली है। युवक शाहजहांपुर का निवासी है। अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि दोनों का इलाज किया जा रहा है। इनके होश में आने के बाद पूछताछ में आगे की जानकारी मिल सकेगी।
