नई दिल्ली. गोविंदा 90s बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक थे. उन्होंने अपने करियर में एक से एक सुपरहिट फिल्में दी हैं. ‘दूल्हे राजा’, ‘आंखें’, ‘राजा बाबू’, ‘दीवाना मस्ताना’, ‘कुली नंबर 1’, ‘हसीना मान जाएगी’ जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रहीं. हालांकि, अब गोविंदा का करियर डगमगा गया है. पिछले 6 सालों से उनकी एक भी फिल्म थिएटर्स में रिलीज नहीं हुई है. इस बीच खुद को फिल्म क्रिटिक कहने वाले कमाल आर खान उर्फ केआरके ने गोविंदा को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है.
केआरके ने कहा कि गोविंदा ने खुद ही अपना करियर बर्बाद किया है और फिल्म इंडस्ट्री में किसी को भी उनके डाउनफॉल के लिए दोषी नहीं ठहराया जाना चाहिए. केआरके ने यह भी कहा कि गोविंदा मानसिक रूप से बीमार हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह कहते हैं, ‘बॉलीवुड में ऐसे बहुत लोग हैं, जिनका कहना है कि गोविंदा मेंटली डिस्टर्ब हो गए हैं. वह ऐसी हरकतें करते हैं, जिन्हें देखकर इंसान डर जाते हैं.’
केआरके ने किया चौंकाने वाला दावा
केआरके ने कहा, ‘जब गोविंदा 2008 की फिल्म मनी है तो हनी है की शूटिंग कर रहे थे, तो उन्होंने सेट पर गणेश आचार्य से कहा कि आज मैं पूरा दिन मुर्गी के साथ शूटिंग करूंगा, क्योंकि मेरे गुरुजी ने ऐसा कहा है. अगर मैं ऐसा करूंगा, तो फिल्म सुपरहिट हो जाएगी. पता नही उन्होंने कितनी मालाएं पहनी हैं हाथ में कितने धागे बांधे हैं, मतलब ये पूरी तरह से मेंटल डिस्टर्ब हो चुके हैं.’
दिवंगत मां से 2 घंटे तक करते रहे बात
इसके बाद केआरके ने दावा किया कि गोविंदा ने फिल्म लाइफ पार्टनर (2009) के लिए शूटिंग कर रहे थे. वहां पर मौजूद एक आदमी ने बताया कि गोविंदा ने कुछ ऐसा किया था, जिससे पूरी टीम डर गई थी. गोविंदा ने अपने भाई कीर्ति से सेट पर मां मां निर्मला देवी को लाने को कहा, जो 1996 में गुजर चुकी हैं. कीर्ति आए और उन्होंने कार का गेट वैसे ही खोला, जैसे उनकी मां उतर रही हो. कीर्ति ने ठीक वैसे ही बिहेव किया, जैसे उनकी मां वहां मौजूद हो. इसके बाद गोविंदा खाली कुर्सी की तरफ बैठकर अपनी दिवंगत मां से मां से दो घंटे तक बातें करते रहे. इसके बाद फिल्म की पूरी यूनिट डर गई थी.
गोविंदा ने खुद खत्म किया अपना करियर
वीडियो के आखिर में केआरके ने कहा, ‘जो लोग कहते हैं कि बॉलीवुड वालों ने गोविंदा का करियर खत्म किया है, यह बिल्कुल गलत है, गोविंदा ने अपना करियर खुद खत्म किया है, क्योंकि वह मानसिक रूप से बीमार हैं.’
6 साल पहले रिलीज हुई थी ये फिल्म
वर्क फ्रंट की बात करे तों गोविंदा आखिरी बार 2019 की कॉमेडी फिल्म ‘रंगीला राजा’ में नजर आए थे. यह 1981 की तमिल फिल्म ‘नेत्रिकन’ का रीमेक थी, जिसमें रजनीकांत लीड रोल में थे. इस फिल्म में मिशिका चौरसिया, दिगांगना सूर्यवंशी, शक्ति कपूर, प्रेम चोपड़ा और गोविंद नामदेव ने भी अहम किरदारों में नजर आए थे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह डिजास्टर हुई थी. 19 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म ने सिर्फ 18 लाख रुपये का बिजनेस किया था.
