जलालाबाद (फजिल्का)। पंजाब (Punjab News) के फजिल्का जिले के एक गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के नाजायज रिश्तों और लगातार मिल रही जान से मारने की धमकियों से तंग आकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस को घटनास्थल से मृतक का फोन और एक सुसाइड नोट मिला है, जिसके संबंध में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पिता ने दर्ज कराई शिकायत
थाना वैरोके के एएसआई लखमीर सिंह ने बताया कि हरबंस सिंह नामक एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके बेटे सोनू की पत्नी ऊषा रानी का नानक सिंह नामक व्यक्ति के साथ अवैध संबंध था।
हरबंस सिंह ने बताया कि नानक सिंह और उसका भाई गुरमुख सिंह, सोनू को जान से मारने की धमकियां दे रहे थे, जिसके चलते वह कुछ समय से बहुत परेशान था। इसी वजह से सोनू ने 14 अप्रैल को आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
जांच अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे और वहां से एक मोबाइल, एक सुसाइड नोट, आधार कार्ड अप्लाई करने वाला कागज और एक छोटी डायरी को अपने कब्जे में ले लिया।
इस मामले में हरबंस सिंह के बयान के आधार पर ऊषा रानी, नानक सिंह और गुरमुख सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
