साहिबाबाद। इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र में ग्रीन बेल्ट में मिले लापता युवक के शव के मामले में पुलिस ने शनिवार को पर्दाफाश कर दिया। प्रेम संबंध में बाधा बनने पर पत्नी ने प्रेमी के संग मिलकर गला दबाकर व्यक्ति की हत्या की थी। शव को ग्रीन बेल्ट में छोड़कर फरार हो गए थे।
एक दिसंबर को लापता हो गया था युवक
सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि एक 40 वर्षीय युवक एक दिसंबर को लापता हो गए थे। उनके बेटे ने गुमशुदगी इंदिरापुरम कोतवाली में दर्ज कराई गई थी। पुलिस तलाश कर रही थी। तीन दिसंबर 2024 ग्रीनबेल्ट में उनका शव बरामद हुआ था।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई थी। बेटे की शिकायत पर पुलिस ने हत्या की धारा में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि युवक पत्नी और बेटे के साथ कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी में किराये के मकान में रहते थे।
पत्नी और जय के बीच कैसे शुरू हुआ प्रेम-प्रसंग
उसी मकान के दूसरे कमरे में जय कुमार राउत नाम का व्यक्ति रहता था। मृतक की पत्नी और जय के बीच प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया था। इसकी भनक जब युवक को लग गई तो उसने घर बदल दिया। लेकिन उसकी पत्नी और जय दोनों फोन से बातचीत करने लगे।
पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को दबोचकर किया पर्दाफाश
एक दिसंबर को युवक ने दोनों को ग्रीनबेल्ट में देखकर विरोध किया। दोनों ने युवक को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। गला दबाकर हत्या कर शव को वहीं छोड़कर फरार हो गए थे।जांच में आरोपित जय का नाम सामने आया था।
उसके खिलाफ 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।पुलिस को आरोपित के यहां होने की जानकारी मिली तो स्वाट टीम ट्रांस हिंडन और इंदिरापुरम पुलिस ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में उसने पूरी जानकारी की तो मृतक की पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
हत्या के बाद गांव से नेपाल भाग गया था आरोपित
सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम ने बताया कि हत्या के बाद महिला अपने बेटे के साथ यहीं रह रही थी। जबकि उसका प्रेमी जय अपने गांव चला गया था। वहां से वह नेपाल फरार हो गया था। यहां पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। उसके यहां आने की पुलिस को सूचना मिली थी।
