**कानपुर में बहन के घर में इलाज करा रही मां प्रमिला सिंह की चाकू से हत्या करने वाला राजा सिंह बहन की भी हत्या करना चाहता था। वह सनकी मिजाज का था और प्रेमिका की धमकी से दहशत में था। वह तीन दिन से शादी के लिए कोतवाली, चौकी और बीजेपी नेताओं के घर के चक्कर लगा रहा था। वह घर से बुधवार सुबह करीब आठ बजे चाकू साथ लेकर निकला था। घटना की खबर पर कोतवाली पुलिस हत्यारोपी के घर पहुंची, जहां गेट पर ताला लटका हुआ था।
हत्यारोपी राजा सिंह का पैतृक गांव ललौली थाने के महना गांव है। वह बीजेपी का सक्रिय कार्यकर्ता और पीरनपुर शक्ति केंद्र का संयोजक है। परिवार कई साल से रिफ्यूजी कॉलोनी में रहता है। उसके छोटे भाई राहुल की 2022 में सड़क हादसे में मौत हो गई थी। वह परिवार का इकलौता लड़का था। उसके पिता धर्मेंद्र सिंह उर्फ रुस्तम की कोरोना काल में मौत हो गई थी। कॉलोनी कानपुर में रहने वाले ताऊ लाल सिंह की है। राजा की बहन प्रीतू ने लाल सिंह के पुत्र सौरभ से करीब 14 साल पहले शादी की थी।

मरने और मारने की कही थी बात
पड़ोसी बीजेपी नेता धनंजय द्विवेदी ने बताया कि राजा सिंह की मानसिक हालत ठीक नहीं रहती थी। उसका इलाज भी चल रहा था। दवाएं न लेने पर वह आपा खो देता था। उसका मटिहा गांव की एक युवती से प्रेम-प्रसंग था। युवती ने घर का बैनामा कराने का दबाव बनाया था। बहन लड़की को ठीक नहीं समझती थी। इसी वजह से रिश्ते को मना करती थी। इधर, युवती लगातार राजा व उसके परिवार को दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देती थी। उसने मंगलवार को मरने और मारने की बात कही थी।
मकान अपने नाम कराने और शादी कराने को कहता था
इसके बाद मुराइनटोला चौकी प्रभारी अनुज यादव के पास गया था। पहले कोतवाली भी जा चुका है। सभी से मकान अपने नाम कराने और शादी कराने को कहता था। कोतवाल तारकेश्वर राय व अनुज यादव दोपहर को आरोपी के घर पहुंचे। आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली। कोतवाल ने आरोपी के कोतवाली आने की बात से इन्कार किया है। चौकी प्रभारी ने बताया कि आरोपी चौकी शाम को आया था,वह शादी की बात कह रहा था। उन्होंने समझाया था कि मां के आने के बाद परिवार के बीच बैठकर बातचीत की जाएगी।
हत्या के बाद पुलिस को फोन किया
कानपुर में हत्याकांड के बाद कोतवाली व चौकी में कर्मियों के पास हत्यारोपी ने फोन किया और बोला कि साहब मां को हम मार डालें हैं, अब उसे बचा लो। पुलिस कर्मियों ने फोन काट दिया। घर से पुत्री के पास प्रमिला इलाज कराने 31 मार्च को गई थी। प्रमिला की दूसरी पुत्री रोली शादी मोहल्ले में ब्याही है। बताते हैं कि राज कहीं आने-जाने पर ताले की चाबी पड़ोसियों को देकर जाता था। वह सुबह बिना चाबी दिए ही कानपुर चला गया था।
हथौड़ा से साथी पर किया था हमला
राजा सिंह के सनकी मिजाज होने की चर्चा आम रही है। कुछ दिन पहले शिव मंदिर में बूथ अध्यक्षाें के सम्मान दौरान एक साथी पर हथौड़ा उठाकर हमला किया था। किसी तरह साथियों ने बीच-बचाव किया था।
युवती बना रही थी संपत्ति अपने नाम कराने का दबाव
फतेहपुर निवासी राजा सिंह लगातार मां पर संपत्ति उसके नाम करने का दबाव बना रहा था। राजा की बहन प्रीतू ने बताया कि राजा जिस युवती से शादी करना चाहता था, उसकी मां और दोनों बहनें दबाव बना रही थीं कि संपत्ति उसके नाम होने पर ही शादी के लिए हां करेंगी। इसी के बाद 15 अप्रैल को भी राजा का मां से फोन पर झगड़ा हुआ था। बताया कि सुबह भी भाई ने मां प्रमिला को फोन किया।
पेट में लात मारी, चाकू से सीने पर वार कर दिया
बोला कि तबीयत सही हो गई है, तो अब घर आ जाओ। मां ने अभी इलाज जारी रहने की बात कहकर आने से इन्कार कर दिया। राजा ने गालीगलौज शुरू कर दी तो मां ने कॉल काट दी। फोन काटने पर वह 9:45 बजे खुद उनके घर पहुंच गया। इस दौरान मां कपड़े फैला रही थीं। वह घर में दाखिल हुआ और मां से बात करने लगा। मां ने फिर से अभी घर चलने से मना किया, तो राजा ने उनके पेट में लात मारी जिससे वह गिर कर कराहने लगीं। इतने में ही राजा ने चाकू से उनके सीने पर वार कर दिया। दिल पंक्चर होने के बाद रक्तस्राव के चलते उनकी मौत हो गई।
घटनाएं जिनमें अपनों ने ही बहाया अपनों का खून
नौबस्ता थानाक्षेत्र के आवास विकास हंसपुरम निवासी भजन गायिका सपना उर्फ नीलम तिवारी को पति राहुल तिवारी ने छत से धक्का देकर मार डाला था।
गुजैनी थानाक्षेत्र में व्यापारी हरिशंकर ने पत्नी पूजा को फोन पर बात करने के शक में बांट से सिर पर वारकर मार डाला था।
गुजैनी थानाक्षेत्र में पिपौरी गांव में मकान के विवाद ने पति प्रहलाद ने पत्नी शशी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या करने के बाद खुद ट्रेन के आगे कूदकर जान दी थी।
चकेरी थानाक्षेत्र के अहिरवां में गणेश निषाद ने अपने बेटे दीपक की मोबाइल के चार्जर से गला घोंटकर हत्या कर दी थी।
रावतपुर थानाक्षेत्र में राणा प्रतापनगर में प्रेमप्रसंग के चलते पिता श्यामबहादुर ने बेटी अर्चना की तार से गला घोंटकर हत्या कर दी थी।
कल्याणपुर थानाक्षेत्र के कश्यपनगर में राधेश्याम गुप्ता ने अपनी बेटी खुशबू की गला दबाकर हत्या कर दी थी।
हनुमंत विहार थानाक्षेत्र में छोटे ने पत्नी की नाक काटने के बाद 14 वर्षीय बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। - जूही थानाक्षेत्र में बड़े भाई आरजू ने छोटे अदनान की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
कल्याणपुर थानाक्षेत्र में डॉ. सुशील ने पत्नी और बच्चों को जहर देकर हत्या करने के बाद खुद गंगा में कूदकर जान दी थी।**